एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के 51 साल के इतिहास में पहली बार छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गए हैं। एक अक्तूबर को मतदान तिथि के दिन नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। अध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया था। अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से अब सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है।
एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। परिसर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने बताया कि बीते दिन अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे, जिसमें एलएलबी के छात्र मोहित का नामांकन वैध नहीं पाया गया। उनका शपथ पत्र सही नहीं होनेे के कारण नामांकन रद्द हो गया था। इससे अध्यक्ष पद पर आदित्य रतूड़ी का निर्विरोध चुना जाना तय है।