उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आपदा के बीच उत्तरकाशी में दो अलग मामलों में 14 लोगों के लापता होने की खबर आ रही है। हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। वहीं भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना है। तीनों पोर्टर भारत चीन सीमा पुलिस आईटीबीपी की टीम के साथ सीमा पर लंबी दूरी गश्त के लिए रवाना हुए थे। बुधवार को एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ था। इनमें 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने घटना की सूचना बुधवार को जिला आपदा प्रबधन विभाग की दी।
सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है। ताजा स्थिति रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंच कर ही स्पष्ट हो पाएगी। वहीं दूसरे मामले में भारत-चीन सीमा पर तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना है। तीनों पोर्टर भारत चीन सीमा पुलिस आईटीबीपी की टीम के साथ सीमा पर लंबी दूरी गश्त के लिए रवाना हुए थे। जो वापसी के दौरान रास्ता भटक गए। बर्फबारी होने से मंगलवार देर शाम तक भी इन पोर्टरों का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आईटीबीपी ने इन पोर्टरों को तलाशने के लिए वायु सेना और राज्य आपदा प्रबंधन से मदद मांगी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आईईटीबीपी की ओर से बार्डर क्षेत्र में तीन पोर्टरों के लापता होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए गई है।