उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर11 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है। इस बार परीक्षाएं शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 तक चलेंगी। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन तिथियों को स्वीकृति दी गई। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।