चंबा टिहरी)। चंबावासियों को अब गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। नगर क्षेत्र के ऋषिकेश रोड़ पर ट्यूबवेल लगाने के लिए परीक्षण किया गया, जो सफल रहा है। ट्यूबवेल से करीब 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) पानी डिस्चार्ज किया गया है। अब जल्द ही ट्यूबवेल से पानी को पेयजल टैंक से जोड़ने के लिए नई पाईप लाईन बिछाई जाएगी।
चंबा क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए जल संस्थान ने पुरानी टिहरी रोड़ स्थित हैंडपंपों की टेस्टिंग कर ट्यूबवेल लगाने की संभावना तलाशी। लेकिन परीक्षण सफल नहीं रहा। इसके बाद विभाग ने ऋषिकेश रोड़ स्थित हैंडपंप के निकट ट्यूबवेल लगाने का निरीक्षण किया। शुक्रवार को ट्यूबवेल के पानी की टेस्टिंग की गई। इसके लिए जल संस्थान नई टिहरी के टैंकर को मौके पर बुलाकर पानी के डिस्चार्ज लेवल को नापा गया। इस दौरान मौके पर 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) पानी डिस्चार्ज नापा गया है। खास बात यह है कि जमीन के अंदर विभाग को पानी तीन लेयर में मिला है। पानी के डिस्चार्ज लेवल को देखकर विभाग के अधिकारी गदगद दिख रहे हैं। ऐसे में अब पानी को टैंक से जोड़ने के लिए जल्द ही नई पेयज लाईन बिछाई जाएगी। इस मामले में जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी सतीश नौटियाल का कहना है कि ट्यूबवेल से पानी की टेस्टिंग सफल रही है। टैंक तक पानी को पहुंचाने के लिए नई पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही बिजली का कनेक्शन लेने की कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी।