नई टिहरी : एनआईसी कक्ष नई टिहरी में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का रैंडम तकनीक से आज द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान के लिए निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि से पहले ही किया जा सकता है। दिनांक 23.01.2025 को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन दिनांक 21.01.2025 को सांय 05:00 बजे (पांच बजे) के बाद नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ पंचस्थानीय दीपा कौर, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीआईओ एनआईसी कुसुम उपस्थित रहे।