पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया हुई शुरु

आरक्षी भर्ती को निष्पक्ष,पारदर्शी कराने के लिए SSP टिहरी स्वयं उतरे जीरो ग्राउन्ड पर, वीडियो कैमरों की निगरानी में हो रहा हर इवेंन्ट

Uttarakhand

नई टिहरी : पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। नगर के पुलिस लाइन में तड़के से ही युवाओं का पहुंचना शुरू हुआ।

आज से 27 फरवरी तक चलने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी पुलिस लाईन चंबा ग्राउंड में उपस्थित रहकर एक-एक इवेंट अपनी निगरानी में करवा रहे हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। हरेक इवेंट की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. नापतौल में ASP जे0 आर0 जोशी स्वयं नापतौल में उपस्थित रहकर अपने सामने वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर अभ्यर्थियों का नापतौल किया जा रहा है। वहीं बॉल थ्रो में ओशिन जोशी क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया स्वयं अपनी देखरेख में सम्पन्न करवा रही हैं। मेजरमेंट में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार कमान संभाले हुए हैं।

Uttarakhand

SSP द्वारा बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक मानकों, दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

Uttarakhand

इस दौरान जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, तहसीलदार Y. S बर्थवाल, प्रदीप कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चंबा, सुभाष चंद्र सूबेदार पुलिस लाईन चंबा प्रमोद कुमार, प्रभारी प्रधान लिपिक SSP, एवं भर्ती प्रक्रिया में लगे अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *