विधानसभा उपचुनाव की जीत पर कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय नई टिहरी में मिस्ठान वितरण के साथ की आतिशबाजी।

हिमशिखर खबर ब्यूरो

नई टिहरी:  बद्रीनाथ विधानसभा और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में आए नतीजे के बाद जिला मुख्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों द्वारा हनुमान चौक पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण कर जसन्न मनाया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की अयोध्या की जीत के बाद देव भूमि उत्तराखंड में पिरान कलियर से लेकर बद्रीनाथ तक मतदाताओं ने तथा कथित डबल इंजन की सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया है उन्होंने मंगलोर और बद्रीनाथ विधानसभा की महान जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने अहंकार को प्रास्त करते हुए जनमानस से जुड़े हुए प्रत्याशियों और कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर एक संदेश देने का काम किया है कि यह देश यह प्रदेश सबका है यहां सर्वधर्म समभाव की बात होनी चाहिए विकास की बात होनी चाहिए ना की जाति और धर्म के नाम पर रोटियां सेकी जानी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है आज बद्रीनाथ और मंगलौर की जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है की लोकतंत्र में जाति धर्म की कोई जगह नहीं है यहां विकास की बात होनी चाहिए सब के कल्याण की बात होनी चाहिए ।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और वरिष्ठ नेता आनंद सिंह बेलवाल ने कहा कि यह जीत आने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इससे कांग्रेस जनों में उत्साह का संचार होगा।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला, वरिष्ठ अधिवक्ता इंडिया गठबंधन के संयोजक आनंद सिंह बेलवाल, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, अनीता रावत, सुषमा दुमोगा, अनीता साह, अनिता रॉवत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, शहर कांग्रेस के महामंत्री गब्बर सिंह रावत, मनीष पंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन अनुपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *