कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट सरकारों और आम लोगों की लगातार चिंता की लकीरें बढ़ा रहा है। इधर कई महीनों से लगातार गिरने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में चुनावी रैलियां पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनावी रैलियाें पर प्रतिबंध कई पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसी के साथ उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बावजूद चुनावी रैलियां पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, राजनीतिक रैलियों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध जारी रहेगा। स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।