हिमशिखर खबर ब्यूरो
18 से 24 अप्रैल तक सिर्फ एक व्रत रहेगा। जो कि मंगलवार को अंगारक चतुर्थी का संकष्टी व्रत होगा। पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वहीं, इन दिनों में वैशाख महीने का कृष्णपक्ष रहेगा। इसलिए हर दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने, सूर्य को अर्घ्य देने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पाप खत्म होते हैं।
वैशाख महीना होने से रोज जरुरतमंद लोगों को जल और अन्य चीजों का दान करने से कई यज्ञ करने जितना पुण्य मिलेगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी हफ्ता कुछ खास नहीं रहेगा। इन दिनों में सिर्फ 22 तारीख शुक्रवार को रवियोग होने से खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
18 से 24 अप्रैल तक का पंचांग
18 मार्च, सोमवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, द्वितीया,
19 मार्च, मंगलवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, तृतीया, अंगारक चतुर्थी व्रत
20 मार्च, बुधवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, चतुर्थी
21 मार्च, गुरुवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, पंचमी
22 अप्रैल, शुक्रवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, षष्ठी
23 अप्रैल, शनिवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, सप्तमी और अष्टमी
24 अप्रैल, रविवार – वैशाख कृष्ण पक्ष, नवमी