विधान सभा निर्वाचन: प्रशिक्षण में 189 नदारद, सभी को नोटिस भेज कर तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये

नई टिहरी

Uttarakhand

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक नगर पालिका परिषद् नई टिहरी में जनपद की 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 189 कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। साथ ही इन कार्मिकों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28 जनवरी, 2022 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। दिनांक 19 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक प्रथम पाली में 105 कार्मिक तथा द्वितीय पाली में 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *