हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव के घमासान के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उत्तराखण्ड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों का नाम है। बीजेपी ने उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम को दी हैं। उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा को दी गई है। बिहार का जिम्मा विनोद तावड़े के पास ही रहेगा। वहीं मध्य प्रदेश में चुनाव का जिम्मा महेंद्र सिंह संभालेंगे।
केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राधा मोहन दास अग्रवाल कर्नाटक के प्रभारी होंगे, सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
देखिए सूची-