उत्तराखंड में अगले मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की थी. इसके साथ ही नए सीएम को लेकर अंतिम चर्चा करने के लिए पार्टी आलाकमान ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है. गौरतलब है कि इससे पहले जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की थी. धामी और कौशिक को दिल्ली तलब करने से रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में टल गई है. इस कड़ी में यह भूलना नहीं चाहिए कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उत्तराखंड दौरे की तारीख भी लगातार टल रही है.

Uttarakhand

इस लिहाज से देखें तो उत्तराखंड में सीएम को लेकर अभी भी पार्टी आलाकमान में उहापौह की स्थिति देखी जा रही है. ऐसे में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस समय दिल्ली में ही मौजूद हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट करने से पहले रावत ने पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी.

Uttarakhand
Uttarakhand

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का मामला पेचीदा हो चला है. उनके चुनाव हारने के बाद कई नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. अलग-अलग खेमों में बंटी बीजेपी में सीएम के चेहरे को लेकर एक राय नहीं है. बीजेपी के भीतर कई अनकहे खेमे हैं, जो बड़े राजनीतिक मौकों पर साफ-साफ नजर आते हैं. मुख्यमंत्री के मुद्दे पर इन खेमों को एक राय करना पार्टी आलाकमान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *