चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आगमन से देवभूमि धन्य हो रही है। यात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा की बेहद अहम चुनौती पर खरे उतरने के लिये SDRF भी निरन्तर प्रयन्तशील है। जहाँ एक ओर यात्रा के दौरान टीम श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा हेतु प्रयासरत है वही उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Uttarakhand
Uttarakhand

आज प्रातः केदारनाथ धाम में एक महिला सीधुबाई महादेव निवासी-महाराष्ट्र,उम्र-71 वर्ष, भैरो गधेरे के पास घोड़े से धक्का लगने के कारण 50 मीटर नीचे खाई में गिर गयी थी। एस.डी.आर.एफ रेस्क्यू टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरन्त खाई में उतरकर बुज़ुर्ग महिला को रेस्क्यू कर पिग्गी बैक के माध्यम से 50 मीटर मुख्य मार्ग पर लाया गया। सर्वप्रथम टीम के पैरामेडिक द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। तदुपरान्त घायल बुज़ुर्ग को 02 किलोमीटर स्ट्रेचर के माध्यम से बेसकेम्प हॉस्पिटल पहुँचाकर उचित उपचार दिलाया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *