प्रमुख वन संरक्षक पहुंचे धनोल्टी, ईको पार्क समिति सदस्यों ने रखी समस्याएं

नई टिहरी

Uttarakhand

प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनोल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान ईको पार्क समिति सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक के समक्ष पार्क समिति की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के संबंध में चर्चा की।

ईको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल ने ईको पार्क और ईको हट आदि में समिति को आ रही विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र प्रमुख संरक्षक महोदय को सौंपा। इसमें समिति का रजिस्ट्रेशन, समिति की नियमावली संशोधन, इको हटस की आय का आवंटन, इको पार्क की तर्ज पर व अनुरक्षण बिलों के सरलीकरण व ईको पार्क के सौंदर्यकरण के संबंध में चर्चा की गई।

Uttarakhand
Uttarakhand

प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने समिति की सभी मांगों पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर वन संरक्षक यमुना वृत विनय कुमार भार्गव डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह जी डीएफओ टिहरी बीके सिंह एसडीओ मसूरी  सुभाष वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप राणा, ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, वन दरोगा प्रमोद बंगवाल वन आरक्षी मनवीर पंवार अमित कैंतुरा धीरज उनियाल सोनू गौड़ सुरेश बेलवाल ज्योति बेलवाल जसपाल बेलवाल सोबन राणा आदि वन विभाग के कर्मचारी गण ईको पार्क समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *