विधानसभा चुनाव:463 पार्टियां हुई रवाना, एसएसपी ने ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नई टिहरी।

Uttarakhand

आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर जिले की 951 मतदान पार्टियों में से दूरस्थ/दुर्गम क्षेत्रों की 463 पार्टियों द्वारा आज बौराडी स्टेडियम से अपने-अपने मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों हेतु प्रस्थान किया गया। शेष 488 पार्टियों द्वारा कल प्रस्थान किया जाएगा।

मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा बल ITBP व BSF, विभिन्न राज्यों से चुनाव डयूटी हेतु आये होमगार्ड सहित स्थानीय पुलिस बल, वन विभाग, पी0आर0डी0 के कार्मिकों को मतदान डयूटी हेतु रवाना होने से पहले एस0एस0पी0 टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर तथा रामजी शरण शर्मा, ए0डी0एम0 टिहरी द्वारा सुरक्षित/शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु रवानगी स्थल बौराड़ी स्टेडियम पर आवश्यक चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

➡️ मतदान से पूर्व मतदान स्थल का सही तरीके से निरीक्षण करना।

➡️ स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु पोलिंग बूथ पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करना।

➡️ मतदान के निर्धारित समय की समाप्ति के पश्चात मतदान स्थल के गेट के अंदर आ चुके मतदाताओं के अलावा किसी अन्य को वोट का अधिकार नहीं होगा।

➡️ राजनीतिक दलों के बस्ते मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर लगाए जाना।

➡️ पुलिस कर्मी का किसी भी दशा में पोलिंग स्टेशन के अंदर न जाना, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाए जाने पर ही पोलिंग स्टेशन के भीतर जाना।

➡️ मतदान की समाप्ति के पश्चात ई0वी0एम0 मशीनों एवं पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *