नई दिल्ली
आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर बढ़ाई गई अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। 31 दिसंबर को 46.11 लाख से भी अधिक आईटीआर दाखिल किए गए।आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी साझा की है।
आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए कुल 5.89 करोड़ आईटीआर में से 49.6% आईटीआर1 (2.92 करोड़), 9.3% आईटीआर2 (54.8 लाख), 12.1% आईटीआर3 (71.05 लाख), 27.2% आईटीआर4 (1.60 करोड़), 1.3% आईटीआर5 (7.66 लाख), आईटीआर6 (2.58 लाख) और आईटीआर7 (0.67 लाख) हैं। इनमें से 45.7% से भी अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं और शेष को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर सुविधाओं से सृजित किए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है।
इसकी तुलना में 10 जनवरी, 2021 (आकलन वर्ष 2020-21 हेतु आईटीआर के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि) तक दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या 5.95 करोड़ थी। अंतिम दिन यानी 10 जनवरी, 2021 को 31.05 लाख आईटीआर दाखिल किए गए थे, जबकि इस साल अंतिम दिन 46.11 लाख से भी अधिक आईटीआर दाखिल किए गए।