हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: गजा नकोट मोटर मार्ग पर गजा से 2 किलोमीटर आगे भलियालपानी के निकट एक मारुति 800 सड़क से 50 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक कुन्दन सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव चोपडिया खांड घायल हो गया।

कार चालक को तहसील गजा के राजस्व उप निरीक्षक प्रबीन जेठूडी व राजस्व उप निरीक्षक नैचोली रमेश नौटियाल तथा होमगार्ड जवानों ने तुरंत रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया।

Uttarakhand
Uttarakhand

जिसके बाद प्राथमिक उपचार हेतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गजा पहुंचाने के बाद 108 ऐम्बुलेंश सेवा से बौराडी अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। चालक कुन्दन सिंह शाम के समय गजा से गांव घर जा रहा था ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *