दुखद: बूढ़ाकेदार के कपिल देव का शारजहां यूएई में निधन,

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी:

बहुत ही दुखद समाचार उत्तराखंड, बूढ़ा केदार के रहने वाले कपिल देव जिनका हृदय गति रुकने के कारण शारजहां यूएई में निधन हो गया मेरी कल रात होटल के मालिक और मृतक कपिल के पिता से फोन के माध्यम से बात हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा दोनों पक्षों को सुना ! मेरा पूरा प्रयास है कि कपिल के परिवार को हर तरह से आर्थिक तौर पर मदद दी जाए ! बहुत जल्दी कपिल का पार्थिव शरीर भारत, उत्तराखंड देवभूमि पहुंच जाएगा! कपिल बहुत ही गरीब परिवार से है और उनके पिता का नाम पिंगल दास,मूल निवास- ग्राम थाती बूढाकेदार तहसील- बालगंगा, जिला टिहरी गढवाल !

 

Uttarakhand

भगवान मृतक की आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में जगह दे।

Uttarakhand

ॐ शांति ॐ

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *