हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की 14 वीं शैक्षिक परिषद की बैठक में विवि परिसर में सेन्टर आफ एक्सीलेंस, सेन्टर आफ योगा का भी गठन जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विवि में सिविल सर्विस के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर भी एक राय बनी। इसके क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन भी किया गया।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता में आन लाईन एंव आफ लाईन आयोजित की गयी। जिसमे विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष एंव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि यदि परिसर में कोई शोध छात्र पेटेंट करता है तो विश्वविद्यालय की ओर से 50 हजार एवं फैकल्टी को 25 हजार का भुगतान किया जायेगा। बताया कि अक्टूबर या नवम्बर में विश्वविद्यालय का चतृर्थ दीक्षान्त समारोह आयेाजित किया जायेगा। कहा कि जल्द ही सूचना से सम्बन्धी जानकारी आनलाईन उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना अधिकार आनलाईन पोर्टल बनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय छात्र हित में कई नये आनलाईन पोर्टल को तैयार करवा रहा है, जिसमें आर0एन0डी0 सेल, पी0एच0डी0 सेल, डी0आई0एस0 सेल जिसमें समस्त कार्य पेपर लेस के आधार पर किये जायेंगे। बताया कि 23 जुलाई को राजभवन, देहरादून में आयोजित होने वाले सिविल सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय परिसर से भी 20 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में नये भवन के निर्माण के लिए डीपीआर बनायी जा रही है।

शैक्षिक परिषद के सदन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो वीपी श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो0 एम0एस0रावत, प्रो0 डी0सी0गोस्वामी, डा0 ए0के0तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *