हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने गंगोत्री धाम में मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। इस दौरान उन्होंने परमहंस स्वामी रामतीर्थ पर स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने गुरुवार को मां गंगा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने स्वामी रामतीर्थ की 151 वीं जयंती वर्ष पर स्मारक डाक टिकट का विमोचन करते हुए कहा कि स्वामी रामतीर्थ के व्याख्यानों से पश्चिमी जगत में भारत के प्रति सम्मान बढ़ा एवं वेदांत दर्शन के प्रति आस्था जागृत हुई। उपसभापति हरिवंश गंगोत्री धाम की प्राकृतिक सुंदरता व भाथीरथी की निर्मल धारा को देखकर अभिभूत नजर आए। उन्होंने यहां की सुंदरता को अलौकिक बताया। मंदिर समिति ने उन्हें चुनरी, गंगाजलि व गंगोत्री धाम का प्रतीक चिह्न भेंट किया। उत्तराखंड की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बुधवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद देर सांय को गंगोत्री धाम पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इस मौके पर स्वामी रामतीर्थ फाउंडेशन टिहरी के अध्यक्ष विनोद चमोली भी मौजूद रहे।