पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है। आज सफला एकादशी का व्रत है।
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल आज 26 दिसंबर को सफला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की आराधना करने पर सभी कार्यों में सफलता हासिल होती हैं।
कहते हैं कि सफला एकादशी पर लंबे समय से रुके हुए कार्यों को करने पर उनमें सफलता अवश्य मिलती हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सफला एकादशी अपने में ही सफलता के अर्थ से परिपूर्ण है, इस तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना से साधक को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में आइए इस दिन की पूजा विधि के बारे में जानते हैं।
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
आज का भगवद् चिंतन
खुशहाल जीवन, सुखमय वृद्धावस्था
बच्चों को आज हमारे द्वारा दिये गये श्रेष्ठ संस्कार ही भविष्य में हमारे घर-परिवार की खुशी का कारण बनने वाले हैं। हमारा पूरा जीवन संस्कारों के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है। यदि जीवन में खुशियाँ हैं तो निश्चित ही हमने अच्छे संस्कारों की फसल बोयी है और यदि जीवन में कष्ट, कलह और अशांति है तो उसका सीधा सा अर्थ यह भी है कि हम कहीं न कहीं श्रेष्ठ संस्कारों की संगति से दूर रहे हैं।
महापुरुषों का कथन है कि यदि हमारी वृद्धावस्था, वृद्धाश्रम में कट रही है तो उसका कारण केवल हमारे बच्चे नहीं अपितु उन बच्चों को हमारे द्वारा दिये गये संस्कार भी हैं। जैसे संस्कारों के बीज आज हम अपने बच्चों में डालेंगे, समय आने पर वैसा ही फल हमें प्राप्त होने वाला है। श्रेष्ठ संगति ही श्रेष्ठ संस्कारों को जन्म देती है। इसलिए स्वयं श्रेष्ठ संगति में रहें और अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार प्रदान करें, यही हमारे खुशहाल जीवन एवं सुखमय वृद्धावस्था का रहस्य है।
आज का विचार
कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा, कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा। तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे, जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा
आज का पंचांग
बृहस्पतिवार, दिसम्बर 26, 2024
सूर्योदय: 07:12 ए एम
सूर्यास्त: 05:32 पी एम
तिथि: एकादशी – 12:43 ए एम, दिसम्बर 27 तक
नक्षत्र: स्वाती – 06:09 पी एम तक
योग: सुकर्मा – 10:24 पी एम तक
करण: बव – 11:40 ए एम तक
द्वितीय करण: बालव – 12:43 ए एम, दिसम्बर 27 तक
पक्ष: कृष्ण पक्ष
वार: गुरुवार
अमान्त महीना: मार्गशीर्ष
पूर्णिमान्त महीना: पौष
चन्द्र राशि: तुला
सूर्य राशि: धनु