*कांग्रेस ने की नगर पालिका चंबा चुनाव संचालन समिति की घोषणा*

Uttarakhand

*स्थानीय नगर निकाय चुनाव को मध्य नजर रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने चंबा नगर पालिका के लिए चुनाव संचालन समिति की घोषणा की है*।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस समय पूरे जनपद के साथ-साथ प्रदेश में लोग तथा कथित डबल इंजन की सरकार के जनविरोधी कार्यो से व्यथित होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे भाजपा इस समय अपने अंतर कल से जूझ रही है जिसका निश्चित तौर पर कांग्रेस को फायदा होगा ।
विगत एक साल से जो सरकार ने नगर निकाय में प्रशासक बिठाकर पैसों की बन्दरबांट की है और जनता के कार्यों की तरफ ध्यान नहीं दिया उसका जवाब जनता इस बार चुनाव में देगी।

Uttarakhand
Uttarakhand

*चुनाव संचालन समिति में श्री राकेश राणा जिला अध्यक्ष श्री शक्ति प्रसाद जोशी नगर अध्यक्ष श्री साहब सिंह साजवान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ,प्रभारी एडवोकेट जयवीर सिंह रावत श्री नरेंद्र चंद रमोला पूर्व प्रत्याशी टिहरी विधानसभा श्री सूरज राणा पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस श्रीमती सुमना रमोला निवर्तमान पालिकाध्यक्ष श्री सोबन सिंह नेगी पीयूष उनियाल पूर्व पालिकाध्यक्ष,पूर्व प्रमुख श्री उत्तम सिंह रावत पूर्व पी सी सी श्री रविंद्र सिंह नेगी
श्री दिनेश कृषाली जिला उपाध्यक्ष हरि मखलोगा श्री पवनेश कुमार श्री विजेंद्र सिंह नेगी श्री गिरबीर सिंह नेगी श्री विजेंद्र सिंह नेगी श्री प्रदीप सकलानी,श्री अनिल रमोला श्री सोहनलाल श्री बच्चन लाल श्री भगवान सिंह रौथाण श्री श्रीपाल सिंह रॉवत श्रीमती रजनी भट्ट श्रीमती शिवि भंडारी को शामिल किया गया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *