पंडित उदय शंकर भट्ट
आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।
आज का विचार
जीवन एक बार मिलता है और मौका भी एक बार मिलता है। हमे इनका महत्व समझते हुए कभी कोई भी मौका नही गवाना चाहिए।
आज का भगवद् चिन्तन
काम आना सीखिए
दूसरों के लिए जिया गया जीवन सम्मानीय एवं वंदनीय अवश्य बन जाता है। हमारे समाज ने वृक्षों, पहाड़ों, नदियों और पशु-पक्षियों को भी इसलिए पूजा क्योंकि उन सबका जीवन किसी न किसी रूप में हमको बहुत कुछ प्रदान करता है। जिस दिन दूसरों को देने की भावना हमारे हृदय में आ जाती है उसी दिन हमारे भीतर का देवत्व भी जागृत हो जाता है।
अपना दर्द मिटाने के लिए तो सारी दुनिया लगी है लेकिन तुम दूसरों के दर्द को मिटाने वाले बन जाओ। अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन तुम दूसरों के लिए जीने वाले बन जाओ और अपने लिए तो सब इकट्ठा करते हैं लेकिन तुम दूसरों के लिए बाँटने वाले बन जाओ। जिसका जीवन दूसरों के काम आता है सही अर्थों में वही अपने जीवन को जीकर सार्थक कर पाते हैं।
आज का पंचांग
रविवार, जनवरी 5, 2025
सूर्योदय: 07:15
सूर्यास्त: 17:39
तिथि: षष्ठी – 20:15 तक
नक्षत्र: पूर्व भाद्रपद – 20:18 तक
योग: व्यतीपात – 07:32 तक
क्षय योग: वरीयान् – 04:51, जनवरी 06 तक
करण: कौलव – 09:08 तक
द्वितीय करण: तैतिल – 20:15 तक
पक्ष: शुक्ल पक्ष
वार: रविवार
अमान्त महीना: पौष
पूर्णिमान्त महीना: पौष
चन्द्र राशि: कुम्भ – 14:35 तक
सूर्य राशि: धनु
प्रविष्टे/गते: 22