चम्बा : कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट

चंबा। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही निकाय चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में चंबा नगर पालिका चुनाव के तहत कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी बीना नेगी ने नगर के वार्ड 5 और 6 में लोगो के बीच पहुंचकर डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट मांगे।

Uttarakhand
Oplus_131072

इस मौके पर बीना नेगी ने लोगों से मुलाकात कर वोट मांगते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को इस निकाय चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने का काम करें। नगर पालिका की समस्याओं के लिए वह तत्परता से काम करेंगी। नगर में पार्किंग, सड़क, नाली व लाइटिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर ठोस योजनाओं के साथ काम करने का काम किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी नेगी ने कहा कि जीत के बाद नगर का विकास उनकी जिम्मेदारी होगी।

Oplus_131072

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज सिंह राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद रमोला, साब सिंह सजवाण, गबर सिंह नेगी, उत्तम भंडारी, रजनी भट्ट, रेखा नेगी, सीता देवी, कवीता भट्ट, रचना, बबिता भट्ट, भावना नेगी, सरस्वती, गणेशी उनियाल, रचना आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *