नई टिहरी : जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत 10 नागर निकायों के सभी मतदेय स्थलों पर प्रातः 8 बजे मतदान शुरू हुआ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रातः जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से सभी मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी ली।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नगरपालिका टिहरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं समस्त व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
जानिये 10 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद टिहरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड संख्या 6 के बस अड्डा बोराड़ी स्थित खादी ग्रामोद्योग के कार्यालय में मतदेय स्थल के कक्ष संख्या 1, 2 एवं 3 तथा वार्ड संख्या 10 के केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदेय स्थल कक्ष संख्या 1,2 एवं 3 का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को चौकस रहने तथा किसी को भी मतदान कंपार्टमेंट में मोबाइल फोन न ले जाने के निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक दलों के एजेंटों से भी मतदाताओं की पहचान का ध्यान रखने तथा मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी तक प्रचार सामग्री न रखने की अपेक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से लगातार निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।