उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.4 थी भूकंप की तीव्रता

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में शनिवार सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार तड़के 5:48 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। जिससे लोग दहशत से भर गए। कल शुक्रवार को भी उत्‍तरकाशी में भूकंप के तीन झटके आए थे।

Uttarakhand

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई। वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

M: 2.4 – Uttarkashi, Uttarakhand

Origin Time :  2025-01-25 05:47:50 (IST)
Lat, Long :  30.81, 78.39
Magnitude :  2.4
Depth :  5km
Event Status :  Reviewed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *