आज का पंचांग :गणेश जी के साथ करें शनिदेव की भी विशेष पूजा

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

आज आपका दिन मंगलमयी हो, यही मंगलकामना है। ‘हिमशिखर खबर’ हर रोज की तरह आज भी आपके लिए पंचांग प्रस्तुत कर रहा है।

आज (1 फरवरी) माघ शुक्ल चतुर्थी है। इस तिथि पर भगवान गणेश के लिए व्रत किया जाता है। शनिवार को ये तिथि होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। गणेश जी के लिए व्रत-उपवास करें और इसके साथ ही शनिदेव की भी विशेष पूजा जरूर करें। शनि पूजा से कुंडली के शनि से जुड़े दोषों का असर कम हो सकता है, ऐसी मान्यता है।

चतुर्थी और शनिवार के योग में शनि की पूजा इस तरह कर सकते हैं…

शनि के 10 नाम वाले मंत्र का करें जप

कोणस्थ पिंगलो बभ्रुः कृष्णो रौद्रोन्तको यमः ।

सौरिः शनैश्चरो मंदः पिप्पलादेन संस्तुतः ।।

शास्त्रों में शनि देव के दस नाम बताए गए हैं, इन दस नामों का जप करते हुए शनि पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, ऐसी मान्यता है।

ये हैं शनि के दस नाम कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मन्द, पिप्पलाश्रय।

शनि देव की सरल पूजा विधि

शनि देव की पूजा के लिए सरसों का तेल, काले तिल, नीले या काले फूल, लोहे की बर्तन, काली उड़द की दाल, दीपक और धूपबत्ती जरूर रखें।

स्नान के बाद घर के मंदिर में भगवान गणेश, विष्णु जी की पूजा करें। इनके बाद शनि देव की पूजा करें। आप चाहें तो शनि देव के मंदिर जाकर भी पूजा कर सकते हैं।

शनि देव की प्रतिमा पर सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाएं। तेल का दीपक जलाएं।
ऊँ शनिश्चराय नमः मंत्र का जप करें। शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें। शनि के दस नामों का जप करें।

मिठाई और तिल से बने लड्डू का भोग लगाएं। सरसों का तेल और काले तिल का दान करें।

Uttarakhand

शनि देव की पूजा के बाद जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और वस्त्र दान करें। पीपल की पूजा करें और पीपल के नीचे दीया जलाएं।

शनि के मंत्रों का जप करें

ॐ शं शनैश्चराय नमः।

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।

ॐ सूर्यपुत्राय विद्महे, महाकायाय धीमहि। तन्नो मंदः प्रचोदयात्।

शनि से जुड़ी ज्योतिष की मान्यताएं

  • शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। यही ग्रह हमें हमारे कर्मों का फल देता है।
  • शनि एक राशि में करीब ढाई साल रुकता है। शनि साढ़ेसाती और ढय्या की स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
  • गणेश जी की पूजा इस तरह कर सकते हैं

चतुर्थी पर स्नान के बाद घर के मंदिर में भगवान गणेश का पूजन करें।

पूजा के में भगवान गणेश का पंचामृत और जल से अभिषेक करें। इसके बाद हार-फूल और वस्त्रों से श्रृंगार करें।

दूर्वा, फल, फूल, चावल, रौली, मौली चढ़ाएं। तिल और तिल-गुड़ से बनी मिठाई, लड्डुओं का भोग लगाएं।

गणेश पूजा करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखेंगे तो बहुत शुभ रहेगा।

पूजा में ऊँ श्रीगणेशाय नमः मंत्र का जप करें। धूप-दीप जलाएं। कर्पूर जलाकर आरती करें।

Uttarakhand

पूजा के बाद भगवान से जानी-अनजानी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें। प्रसाद बाटें।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *