कोरोना अपडेट : देश में एक दिन के भीतर सामने आए कोरोना वायरस के 8306 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख से कम

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सोमवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,306 नए मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटों में 8,834 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,69,608 है।

भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002OAVL.jpg

पिछले 24 घंटों में कुल 8,306 नये मामले दर्ज किये गये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003JIIY.jpg

Uttarakhand

इस समय सक्रिय केसलोड 98,416 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HMTY.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,86,263 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.82 करोड़ से अधिक (64,82,59,067) जांचें की गईं हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 63 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 98 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Uttarakhand

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00552VO.jpg

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *