हिमशिखर खबर ब्यूरो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सोमवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,306 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों में 8,834 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,69,608 है।
भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में कुल 8,306 नये मामले दर्ज किये गये।
इस समय सक्रिय केसलोड 98,416 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,86,263 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.82 करोड़ से अधिक (64,82,59,067) जांचें की गईं हैं।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 63 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 98 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।