- टिहरी जनपद से 12 PCC, दो AICC, एक जिलाध्यक्ष सहित कुल 14 लोग करेंगे प्रतिभाग
हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85 वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर मैं आयोजित होगा जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि रायपुर अधिवेशन के लिए टिहरी जनपद से कुल 14 लोग शामिल होंगे प्रदेश भर से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे उन्होंने कहा 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे पूर्ण अधिवेशन में प्रातः 10:00 संभावित कार्यक्रम के अनुसार विशेष समितियों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव को पूर्ण सत्र के समक्ष रखा जाएगा 25 फरवरी को प्रातः 10:00 अधिवेशन स्थल की के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण के बाद प्रतिनिधियों का सत्र प्रारंभ होगा ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जी को जुलूस के साथ मंच तक ले जाया जाएगा संचालन समिति के सभी सदस्य ऐआईसीसी के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष गण और औपचारिक जुलूस में शामिल होंगे।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल और प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद अशरफ अली ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर देश के लगभग 12 हजार निर्वाचित पदाधिकारियों के बीच में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी अपने देश भर के अनुभवों को साझा करेंगे जिससे कांग्रेस जनों में एक उत्साह का संचार होगा जिससे कांग्रेस जन नई ऊर्जा के साथ आम जनमानस के बीच में जाकर मिशन 2024 को फतह करेंगे टिहरी जनपद से विक्रम सिंह नेगी विधायक प्रतापनगर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमेटी , राकेश राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल, शूरवीर सिंह सजवान पूर्व मंत्री, सब्बल सिंह राणा, मुरारी लाल खंडवाल, धनीलाल शाह, शांति प्रसाद भट्ट, सैयद मुशरफ अली, देवेंद्र नौटियाल, अरुणोदय सिंह नेगी, जोत सिंह रावत, अखिलेश उनियाल, श्री मनमोहन सिंह मल्ल अधिवेशन में प्रतिभाग करने के लिए छत्तीसगढ़ चली रवाना हो गए।