आकाश आईएसीएसटी के माध्यम से अब छात्रों को मिलेगी 90 प्रतिशत छात्रवृत्ति

 

Uttarakhand

देहरादून: शिक्षा जगत में अपनी अभिनव और छात्रों के लिए बेहद उपयोगी पहलों की शुरुआत के लिए विख्यात, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला देश का अग्रणी संस्थान है, जो देश भर में 215 से अधिक केंद्रों के साथ शैक्षणिक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

एईएसएल अब छात्रों को तुरंत छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के लिए अपने अद्वितीय कार्यक्रम तत्काल प्रवेश-सह-छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी) का शुभारंभ किया है। विशेष रूप से तैयार की गई यह परीक्षा, 7वीं से 11वीं कक्षा के प्रतिभाशाली एवं योग्य छात्रों को अपने घर पर आराम से रहकर एवं सुरक्षित तरीके से 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

कोविड-19 के बाद स्कूल और शैक्षणिक संस्थान धीरे-धीरे फिर से खुलने लगे हैं, और सभी छात्र क्लास रूम में वापस लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं। आईएसीएसटी उन्हें परीक्षा देने के 60 मिनट के बाद ही अपनी तैयारी जल्द शुरू करने का अवसर देगा, जिससे वे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में पहला कदम उठा सकेंगे।

यह छात्रवृत्ति विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक तबके के छात्रों को आकाश में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी। छात्र ऑनलाइन माध्यमों से इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे तथा उन्हें छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त अंकों के बारे में तुरंत जानकारी दी जाएगी।

आईएसीएसटी के साथ, छात्र तुरंत प्रवेश भी ले सकते हैं और आकाश के अनुभवी अध्यापकों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में तैयारी शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें। यह छात्रवृत्ति मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है, जिसमें क्लासरूम और हाइब्रिड, दोनों कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास स्पेशल रिपीटर कोर्स चुनने का विकल्प है। छात्र परीक्षा के लिए चयनित तिथि को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच किसी भी समय परीक्षा में भाग ले सकते हैं। हर साल की भांति 2020 भी आकाश इंस्टिट्यूट के लिए उपलब्धियों भरा वर्ष था, जब इस संस्थान ने जेईई और एनईईटी, दोनों परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्रस्तुत किए।

दिल्ली से आकाश के छात्र, चिराग फालोर ने जेईई एडवांस्ड 2020 प्रतियोगी परीक्षा में एआईआर 01 रैंक हासिल करके नेशनल टॉपर की उपलब्धि प्राप्त की, जबकि एनईईटी 2020 में आकाश के छात्रों ने शीर्ष के 3 रैंक (सोएब आफताब एआईआर 01, आकांक्षा सिंह एआईआर 02 और स्नेकिता टी एआईआर 03) हासिल किए, जो आकाश में दिए जाने वाले उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रशिक्षण की मिसाल प्रस्तुत करता है।

आईएसीएसटी के लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, आकाश चैधरी, प्रबंध निदेशक, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने कहा , “एईएसएल हजारों प्रतिभाशाली छात्रों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यमों से तत्काल प्रवेश-सह-छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी) की शुरुआत कर रहा है।

कोविड-19 और उसके बाद हुए लॉकडाउन ने हमें छात्रों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने का अवसर प्रदान किया, जो छात्रों के लिए अधिक सुविधाजनक और डिजिटल रूप से सुलभ है। इससे छात्रों को अपने घर पर आराम से रहते हुए परीक्षा देने और तुरंत परिणाम एवं प्रवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। हम योग्य छात्रों को 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *