चमोली आपदा में प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुँची दून एनिमल वेलफेर

देहरादून:  दून एनिमल वेलफेर संस्था ने डोनैटकॉर्ट के साथ मिलकर चमोली आपदा में प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कम्बल, फ्रूटी, डाइपर, बच्चों के मिल्क पाउडर भेजकर सहयोग किया।

Uttarakhand

उक्त ड्राइव की शुरूआत चमोली आपदा में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ कि गई। संस्था के संस्थापक आशु अरोड़ा ने बताया कि पहाड़ का जीवन पहाड़ की तरह

बहुत मुश्किल है यहाँ जब हमारी टीम पहुँची तो जरूरतमंदों की लाइन लगने लगी। आशु ने बताया कि जब हमने यहा के लोगों से बात की तो पता चला कि वे किस परेशानी से जूझ रहे है और किस तरह से जीवन यापन कर रहे है।

इसी परेशानी को देखते हुए सभी प्रभावितों को कंबल, पानी की बौटल, फ्रूटी, बच्चों के डाइपर, बच्चों के लिये मिल्क पाउडर, आदि जरूरत का सामान भेजा गया। आशु अरोड़ा ने बताया कि वहाँ मौजूद सभी लोगो ने दून एनिमल वेल्फेयर एवं डोनेट कार्ट का दिल से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *