अटकलों पर लगा विरामःसीएम त्रिवेन्द्र ने दिया इस्तीफा,विधायक दल की बैठक बुधवार को

देहरादून: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से चले आ रहे कयासों पर मंगलवार शाम विराम लग गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाम करीब चार बजकर बीस मिनट पर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंप  दिया।

Uttarakhand

इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत कई  विधायक मौजूद रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दोपहर तीन बजे सीएम आवास पर प्रेसवार्ता बुलाई थी, लेकिन करीब साढ़े तीन बजे जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री पहले राजभवन जाएंगे और उसके बाद शाम साढ़े चार बजे प्रेसवार्ता करेंगे।

इसके बाद कई मंत्रियों और विधायकों वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंप दिया।

इस बीच खबर है बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायकों से नए नेता के नाम पर चर्चा करेंगे।

बताया जा रहा है कि दोनों पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून के लिए चल दिए हैं और शाम करीब 6 बजे देहरादून पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *