जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्या है इस मंदिर की खासियत

Uttarakhand

हिम शिखर ब्यूरो
नई दिल्ली: बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जेशोरेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। खास बात यह है कि यह मंदिर भारत और पड़ोसी देशों में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने माता काली  की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम ने सभी की बेहतरी के लिए मंगलकामना भी की।

आस्था का प्रतीक है जेशोरेश्वरी मंदिर
जेशोरेश्वरी नाम का मतलब जेशोर की देवी से है। यह बांग्लादेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांग्लादेश और भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के इस मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं।

काली मां को चढ़ाया मुकुट
पीएम मोदी ने काली मां की प्रतिमा को हाथ से बना हुआ मुकुट चढ़ाया। मुकुट चांदी का बना हुआ है, जिस पर सोने की प्लेटिंग की गई है। इसे पारंपरिक कलाकारों ने करीब तीन सप्ताह में तैयार किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने मां काली मंदिर में माथा टेककर देवी का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *