हिम शिखर ब्यूरो
कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोटद्वार का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, गढ़वाली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुधवार को मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार अग्रवाल और पूर्व प्रधानाचार्य सोमप्रकाश बलोदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना के बाद कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती के स्कूलों में कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे देश के हर क्षेत्र में अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी के कार्यो की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सोम प्रकाश बलोदी ने सभी छात्र-छात्राओं को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। बताया कि एलकेजी की छात्रा अवनि भंडारी, अष्टम की छात्रा आयुषी, नवम के छात्र आदर्श नेगी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।