नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चंबा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदंबा बैलवाल ने कहा कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार हैं। ऐसे में उनके चरित्र बल पर ही देश की प्रतिष्ठा एवं विकास आधारित है। इसलिए विद्या भारती के विद्यालयों में नैतिकता, राष्ट्रभक्ति आदि मूल्यों की शिक्षा और जीवन के आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास करने की शिक्षा पर फोकस किया जाता है।
कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में प्रथम पांच स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले दिनों संपन्न हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दिया कोहली, वेश प्रतियोगिता जूनियर बालक में सूर्यश मैठाणी, जूनियर बालिका में आर्ची पुंडीर, सीनियर बालक में आयुष परमार और सीनियर बालिका में आस्था रमोला ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन सभी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने कहा कि छात्रों को सर्वांगीण विकास की दृष्टि से शिक्षा देने का भरसक प्रयास किया जाता है। इस मौके पर जय सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह नेगी, शोभनी धनोला आदि मौजूद थे।