हिमशिखर ब्यूरो
ऋषिकेश। हरिद्वार महाकुंभ स्नान के लिए उत्तराखंड की देव डोलियों के कार्यक्रम को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते सांकेतिक रखने का निर्णय लिया गया है।
बुधवार को ढालवाला में हुई श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की बैठक में देव डोलियों के कुंभ स्नान को लेकर अहम निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि 24 और 25 अप्रैल को उत्तराखंड की देव डोलियों का हरिद्वार में कुंभ स्नान होना था।लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस कारण यह कार्यक्रम सांकेतिक किया गया है।
समिति के कुछ पदाधिकारी एक-दो डोलियों के साथ ही हरिद्वार जाकर स्नान करवाएंगे। कहा कोविड प्रोटोकॉल के चलते भीड़ एकत्रित होने से संक्रमित होने का खतरा है। उन्होंने अलग-अलग जिलों से आने वाली देव डोलियों को ऋषिकेश न पंहुचने की अपील की है।
बैठक में सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, आशाराम व्यास, एसएस मटूड़ा, रोशन रातूड़ी, भगवान सिंह रांगड़, विशालमणि पैन्यूली आदि मौजूद थे।