हिमशिखर ब्यूरो।
प्रतापनगर (टिहरी) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डेढ़ साल बाद सुषमा प्रधान पद का चुनाव जीतने में कामयाब रही। इंसाफ पाने के लिए सुषमा को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हाईकोर्ट के निर्देश पर जब प्रतापनगर विकासखंड के विकासखंड थाला ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए वर्ष 2019 में हुए मतदान की दुबारा मतगणना की गई तो उस वक्त हारी प्रत्याशी सुषमा देवी ने 82 वोट से शानदार जीत दर्ज की ।
बता दे कि वर्ष 2019 मे हुए पंचायत चुनाव के दाैरान थाला गांव की विनीता देवी और सुषमा देवी प्रधान की प्रत्याशी थी। उस वक्त हुई मतगणना मे विनीता देवी काे 228 और सुषमा देवी काे 146 वोट मिले थे ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने विनीता देवी को थाला ग्राम प्रधान पद पर 82 मतों से निर्वाचित घोषित किया था । सुषमा देवी ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए न्यायालय से दोबारा मतगणना की गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को जब प्रतापनगर तहसील में एसडीएम रजा अब्बास की अदालत में मतों की गिनती की गई। मतगणना के उपरांत एसडीएम रजा अब्बास ने सुषमा देवी को 82 मतों से निर्वाचित घोषित किया ।