कोरोना संकट : टिहरी जिले में भी कोविड कर्फ्यू , आठ तहसीलों में 16 स्थानों पर रहेगा कर्फ्यू, निजी वाहनों का आवागमन भी रहेगा प्रतिबंधित

Uttarakhand
  • कोरोना की दूसरी लहर का असर पहाड़ में भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि टिहरी जिला प्रशासन ने भी कोविड-19 को मात देने के लिए पाबंदियां बढ़ा दी हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संकट से बचने के लिए जरूरी है कि सभी गाइड लाइन का सजगता से पालन करें।

हिमशिखर ब्यूरो

नई टिहरी। टिहरी जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिले की आठ तहसील क्षेत्रों के 16 स्थानों में एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए हैं। आज सायं सात बजे से 3 मई सायं पांच बजे तक इन कस्बों, ग्रामीण बाजारों में कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। विशेष छूट के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी होगी।

पिछले एक सप्ताह से टिहरी जिले में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार पॉजीटिव और एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने आपदा प्रबंधन के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नरेंद्रनगर तहसील के आगराखाल, कीर्तिनगर के चैरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव, देवप्रयाग के रणसोलीधार, हिंडोलाखाल, जाखणीधार के अंजनीसैण, घनसाली के बूढ़ाकेदार, पौखाल, विनकखाल, धनोल्टी तहसील के धनोल्टी, कैंप्टी, थत्यूड़, कंडीसौड़ तहसील के कंडीसौड़ कस्बे और नैनबाग तहसील के नैनबाग में एक सप्ताह को कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश में स्पष्ट है कि इन क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं जरूरी सामान दूध, राशन, सब्जी की दुकानों सायं चार बजे तक और पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, गैस आपूर्ति पूरे दिन खुले रहेंगे। होटल और मिठाई की दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेंगी। इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े विभागों के अलावा सभी कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि कोविड जांच और टीकाकरण के लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर जाने की छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *