हिम शिखर ब्यूरो
नई टिहरी
पहाड़ में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। टिहरी जनपद में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों में सख्ती कर दी है। वहीं छात्र संगठन एबीवीपी ने कोरोना से हालात नियंत्रण में आने तक लिए कुछ दिनों के लिए शादी कार्यक्रमों को स्थगित कराने की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर अपना सुझाव भेजा है।
गुरुवार को एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अमित धनोला ने जिला प्रशासन को आन लाइन ज्ञापन भेजकर कोरोना की रोकथा को लेकर अपने सुझाव भेजे हैं। ज्ञापन में अमित ने लिखा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल सभी शादी कार्यक्रमों को स्थगित करवाया जाना चाहिए। संगठन का मानना है कि शादी कार्यक्रमों में दूरदराज के नाते-रिश्तेदार शामिल होते हैं। जिस कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इसके साथ ही संगठन ने चंबा, बादशाहीथौल, खाड़ी, आगराखाल में सड़कों में घूम रहे निराश्रित गोवंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करने की भी मांग की है। संगठन ने ग्राम स्तर पर मेडिकल कैंप लगाने की भी मांग की है।