चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदर लाल बहुगुणा की अस्थि कलश पहुंची नई टिहरी, स्मृति में रोपे पौधे

Uttarakhand

नई टिहरी

विश्व विख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की अस्थि कलश नई टिहरी ठक्कर बापा छात्रावास पहुंचने पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रकृति प्रेमी स्व. बहुगुण की स्मृति में ठक्कर बापा छात्रावास परिसर में फलदार पौधे रोपे गए। हिमालय बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता समीर रतूड़ी ऋषिकेश से अस्थि कलश लेकर छात्रावास पहुंचे। जहां लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्व.बहुगुणा को नम ऑखों से भावभीनी विदाई दी और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

समीर रतूड़ी ने बताया कि सोमवार को अस्थि कलश स्व.बहुगुणा की कर्म स्थली सिल्यारा आश्रम पहुंचेगी। 25 मई को श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर अस्थियां देवप्रयाग संगम से मां गंगा के चरणों में प्रवाहित की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, मुशरर्फ अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *