हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के शिक्षा संकाय की ओर से आन लाइन गोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्वामी रामतीर्थ परिसर की शिक्षा संकाय प्रोफेसर सुनीता गोदियाल ने छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरुक जागरुक रहने तथा अपने जीवन में अपनाने को कहा। प्रो गोदियाल ने कहा कि कारोना महामारी में स्वस्थ रहना ही सबसे पहली प्राथमिकता है और योग से हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीएड के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से योग के महत्व गिनाएं। साथ ही बीएड के समस्त छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार भी रखे। इसके साथ ही छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ पवन कुमार, डॉ कौशल किशोर, डॉ दीवान सिंह राणा, कृपाल सिंह तोमर, नगनारायण उपाध्याय, मुख्तार अहमद, रीना चंद्रा, संगीता भट्ट आदि मौजूद रहे।