हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी : जहां चाह वहां राह। इस कहावत को पाटा गांव के ग्रामीणों ने चरितार्थ कर दिखाया है। गांव वालों ने अपने प्रयासों से नृसिंह देवता का भव्य मंदिर बनाकर मिशाल पेश की है। रविवार को सादगी से नवनिर्मित नृसिंह मंदिर का विधि-विधान से उद्घाटन हुआ। इस दौरान देवता से विश्व मंगल कामना की प्रार्थना की गई।
जीर्ण-शीर्ण हो गया था पुराना मंदिर
विकासखण्ड चंबा के सारज्यूला पट्टी के पाटा गांव में स्थित नृसिंह देवता का मंदिर क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। जो कि काफी जीर्ण-शीर्ण हो गया था। जिस पर ग्रामीणों ने मंदिर को नए सिरे से बनाने का संकल्प लिया। फिर क्या था, गांव वालों ने बिना किसी का मुंह ताके हुए अपने प्रयासों से मंदिर को भव्य रूप देना शुरू किया था।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित किए देवता
मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तीन दिवसीय नृसिंह देवता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ। रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन ब्रहम मुहूर्त में नृसिंह देवता की वैदिक मंत्रोच्चार से विशेष पूजा-आराधना की गई। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में नृसिंह देवता को विराजमान किया गया। इसके साथ ही मंदिर में हनुमानजी और भैरवजी की मूर्ति को भी स्थापित किया गया है। इसके बाद हवन कर विश्व मंगल की कामना की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित तिलकराम चमोली ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है।
ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीष रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट, विधायक डा. धन सिंह नेगी, पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय, गोपाल चमोली, कुशलानंद भट्ट, जीतराम भट्ट, दिनेश चमोली, किशोरी चमोली, उदय रावत, कुलानंद चमोली, राजेश्वर बडोनी, आदि मौजूद थे।