व्यापार सभा चंबा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

नई टिहरी
व्यापार सभा चंबा की बैठक में साप्ताहिक बंदी, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया कि बाहर से आने वाले फेरी वालों को बिना सत्यापन के न आने दिया जाए।

Uttarakhand

व्यापार सभा भवन में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार की जगह मंगलवार तय किया है। कहा कि प्रशासन से अनुमति मिलते ही दोबारा से साप्ताहिक बंदी को यथावत शनिवार कर दिया जाएगा।

व्यापार सभा अध्यक्ष विशन सिंह भंडारी ने कहा कि व्यापार सभा का नया भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। सचिव जोत सिंह रावत ने चैराहों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। सह सचिव संजय रमोला ने कहा कि गजा रोड़ स्थित पार्किंग को व्यापारियों के लिए निशुल्क किया जाना चाहिए। कोषाध्यक्ष रूकम सिंह नेगी और पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष दर्मियान सिंह सजवाण ने पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। इस मौके पर दीवान सिंह कुंवर, गजपाल पंवार, पीएन बिजल्वाण, विकास रावत, रमेश नेगी, अमित चौहान, नीरज खत्री आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *