नई दिल्ली
आज 5 अगस्त का दिन है। यह दिन मोदी सरकार के लिए बेहद खास है। पिछले दो सालों से 5 अगस्त को मोदी सरकार ऐतिहासिक फैसले लेती रही है। इसी दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था। वहीं, पिछले साल 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया। ऐसे में इस साल आज 5 अगस्त को क्या होगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या आज मोदी सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है?
पीएम मोदी ने की थी बड़ी घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को देश को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि अटल जी और करोड़ों देश-भक्तों का आज वो सपना पूरा होने जा रहा है, जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए देखा था। वहीं, बीते साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
भाजपा का मुख्य एजेंडा था राम मंदिर और अनुच्छेद 370
बीजेपी के तीन बड़े सपने मुख्य एजेंडे में रहे हैं। पहला जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना, दूसरा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और तीसरा समान नागरिक संहिता कानून लाना। अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण वादे पूरे किए। आश्चर्यजनक रूप से ये दोनों ही निर्णय पांच अगस्त के दिन ही लिए गए थे।
आज भी हो सकता है बड़ा ऐलान!
जिस तरह से मोदी सरकार ने 5 अगस्त को बड़े ऐलान किए हैं। ऐसे में लोगों में उत्सकुता है कि मोदी सरकार इस साल आज के दिन क्या करने वाली है। आज अयोध्या में रामलला के मंदिर में कई कार्यक्रम होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज 5 अगस्त पर पीएम कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।