International Youth Day : कब से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें क्या है 2021 की थीम

Uttarakhand

नई दिल्लीः दुनियाभर में हर साल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है। युवाओं को अच्छी शिक्षा, दिशा और मार्गदर्शन मिले। इसके अलावा युवाओं को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर प्रदान किए जाएं, साथ ही साथ युवाओं द्वारा किए उतकृष्ट कार्यों उनके आविष्कारों को देश दुनिया तक पहुंच मिल सके इसी उद्देश्य के साथ हम हर वर्ष 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाते हैं।

किसी भी देश की नींव वहां के युवाओं पर होती है, ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व काफी बढ़ जाता है। ऐसे में छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़ी ये बातें पता होनी चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
संयुक्त राष्ट्र ने 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था।

कैसे मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 
हर साल इस दिन संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है। इसी थीम के इर्द गिर्द दुनिया भर में युवाओं के लिए और युवाओं के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न संचार माध्यमों से दुनियाभर में युवाओं के साथ संवाद किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है सामाजिक, आर्थिक और राजनीती के मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 की थीम

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र एक विषय तय करता है जो सभी वैश्विक समुदायों और नागरिकों के लिए प्रासंगिक है। इस वर्ष की थीम “ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम्स: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ” है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस वर्ष की थीम “समावेशी समर्थन तंत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालती है जो यह सुनिश्चित करती है कि युवा खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जैव विविधता को एकीकृत करते हुए ग्रह को बहाल करने और जीवन की रक्षा करने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से प्रयासों को बढ़ाना जारी रखें।” इसके साथ ही अन्य चुनौतियों- जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक समावेश और जैव विविधता के संरक्षण को भी संबोधित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *