नई टिहरी
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने यूजी प्रथम और तृतीय साल की 27 अगस्त से होने वाली परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। विवि के अनुसार परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। वहीं कोविड में छात्रों की सहूलियत को देखते हुए प्रश्न वस्तुनिष्ठ आधारित होंगे।
श्रीदेव सुमन विवि की यूजी प्रथम और तृतीय साल की परीक्षाएं कोविड-19 के कारण समय पर नहीं हो पाई थी। अब कोरोना के मामलों में कमी आने पर विवि ने छात्र हितों को देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। इसी क्रम में 27 अगस्त से 20 सितंबर तक होने वाली यूजी प्रथम और यूजी तृतीय साल की परीक्षाओं के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गढ़वाल मण्डल के सात जनपद में होने वाली परीक्षाओं में 1500 से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
विवि के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए शिकंजा कस दिया है। कुलपति डाॅ ध्यानी ने बताया कि किसी भी केंद्र में परीक्षा संबंधी कोई गड़बड़ी पाई जाने पर संबंधित केंद्र की संबंद्धता और केंद्र को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर खुद कुलपति के अलावा उड़नदस्तों की टीम भी छापा मारेगी।
विवि के प्रभारी कुलसचिव प्रो महावीर रावत ने बताया कि प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों में भेज दी गई हैं। यूजी प्रथम साल की परीक्षाएं सुबह साढ़े आठ बजे से 10 बजे तक होगी। जबकि यूजी तृतीय साल की परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक होगी। छात्रों की सहूलियत को देखते हुए प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठि आधार पर तैयार करवाया गया है।
ओएमआर सीट भरने में न हो लापरवाही
अमूमन परीक्षाओं के दौरान कई छात्र हड़बड़ी में ओएमआर सीट गलत भर देते हैं। जिस कारण विवि को संबंधित छात्र की जानकारी फीड करने में दिक्कत होती हैं। कई बार ऐसे छात्रों का परीक्षाफल तक रूक जाता है। ऐसे में विवि ने छात्रों को ओएमआर सीट को पूरी सावधानी के साथ भरने के निर्देश दिए हैं।