… तो राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश होगा श्रीदेव सुमन विवि के नियंत्रण में

Uttarakhand

नई टिहरी।
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश जल्द ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नियंत्रण में आ जाएगा। दरअसल, अभी तक पीजी कालेज ऋषिकेश उच्च शिक्षा विभाग के तहत ही संचालित किया जा रहा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विश्वविद्यालय में साठ से  अधिक शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी।

डेढ साल पहले राज्य सरकार ने गर्वनमेंट पीजी कालेज ऋषिकेश को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर घोषित किया था। हैरत करने वाली बात यह है कि अभी तक पीजी कालेज के शिक्षक उच्च शिक्षा विभाग के अधीन ही काम कर रहे
हैं। जिस कारण विश्वविद्यालय परिसर के स्वरूप को आकार नहीं दे पा रहा है।

बताते चलें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का पहला कैंपस गोपेश्वर और दूसरा ऋषिकेश में बनाया गया है, जिसमें ऋषिकेश स्थित परिसर मैदानी क्षेत्र में श्रीदेव सुमन विवि का पहला कैंपस है। सूत्रों के अनुसार साठ से अधिक टीचिंग स्टाफ की विश्वविद्यालय में तैनाती होने वाली है। तैनाती होते ही काॅलेज पर विश्वविद्यालय का नियंत्रण हो जाएगा। तब परिसर को विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी अथोरिटी के साथ नियंत्रण ले सकेगा।

Dr P. P. Dhyani

इनका क्या है कहना-

विश्वविद्यालय ने ऋषिकेश परिसर में शैक्षिक पदों के मर्जर के लिए पूर्ण प्रक्रियाएं कर शासन को भेज दी थी। अब इस मामले में शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय होने की संभावना है। शासन के निर्णय के बाद ऋषिकेश परिसर पर विश्वविद्यालय का पूर्ण नियंत्रण होते ही ऋषिकेश परिसर को एक आदर्श व उत्कृष्ट परिसर के रूप् में स्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा – डा पी.पी. ध्यानी, कुलपति श्रीदेव सुमन वि.वि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *