नॉर्थ जोन में प्रतिनिधित्व करने वाले 14 छात्र सम्मानित

Uttarakhand

नई टिहरी।

नॉर्थ जोन की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले स्वामी रामतीर्थ परिसर के 14 छात्र-छात्राओं को परिसर प्रशासन ने स्मृति चिन्ह और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि गत डेढ़ साल से कोविड-19 के कारण खेल स्पर्द्धाएं संचालित न होने के कारण खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है।

स्वामी रामतीर्थ परिसर प्रांगण में निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने गत वर्ष नॉर्थ जोन की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले 9 छात्रों और 5 छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने पीएम मोदी के खेलो इंडिया अभियान से खिलाड़ियों को मंच देने के लिए  बनाई योजना का स्वागत किया।

क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डा. आरबी गोदियाल ने बताया कि परिसर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। 3 छात्रा-छात्राओं का चयन अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ था। लेकिन कोविड-19 के कारण प्रतिभाग नहीं कर पाए। बताया कि नितेश राणा और सरबजीत सिंह ने हॉकी, रजत सकलानी, जसपाल सिंह, परवेंद्र सिंह, काजल रावत, अंबिका खो-खो, प्रियांशु ममंगाई वालीबॉल, सुप्रभात चंद्र कबड्डी, राहुल धनोला, शुभम सिलस्वाल और साक्षी बास्केट बॉल, वंदना रावत नेशतरंज में प्रतिभाग किया था।

इस मौके पर पूर्व निदेशक प्रो. आरसी रमोला, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. एमएमएस नेगी, प्रो. एवी थपलियाल, डा. केसी पेटवाल, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डा. सुरेंद्र जोशी, डा. एलआर डंगवाल, डा. विशाल गुलेरिया, डा. अनूप सेमवाल, डा. हिमानी बिष्ट, डा. ममता राणा, डा. शंकर लाल, डा. प्रेम बहादुर, प्रो. केके वर्मा, डा. सुरेंद्र जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *