चमोली जिले के पंती गांव में बादल फटा, बीआरओ श्रमिकों के शेल्‍टर प्रभावित, राहत व बचाव कार्य जारी

 

Uttarakhand

चमोली

चमोली जिले स्थित नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती गांव में सोमवार सुबह बादल फटने के बाद के बाद जमकर तबाही मची। पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने गांव में भारी तबाही मचाई है। इस घटना में बीआरओ मजदूरों के घरों और झोपड़ियों को नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 5.30 बजे पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से उसका मलबा 33 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गदेरे में आ गया। जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे बड़े वाहन मलबे और पानी की चपेट में आ गए। यही नहीं यहां पर डीजीबीआर के मजदूरों के आवासीय अस्थायी कॉलोनी में भी घुस गया। जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ है। वहीं, बीआरओ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया हैै। पुलिस के अनुसार नारायणबगड़ पंती गांव में सुबह 5:30 बजे बादल फटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल, जनहानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। वहीं, बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। इससे पहले भी चमोली जिले में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ ताकि राहत व बचाव कार्य तुरंत ही शुरू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *