युवा सम्मेलन: युवाओं में देश की तकदीर बदलने की ताकत: किशोर उपाध्याय

Uttarakhand

नई टिहरी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि युवा देश की तकदीर बदलने की ताकत रखता है। वे वनाधिकार आंदोलन के तत्वावधान में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर ही समाज और देश का भविष्य टिका हुआ है। कहा कि हमारे युवाओं में जबर्दस्त संभावनाएं हैं, ऊर्जा है और कुछ कर गुजरने की भावना भी। कहा कि युवाओं के हाथों को रोजगार से कैसे मिले, इस पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

हक-हकूक किए जाएं बहाल

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की खनिज, संपदा, जल, जंगल और जमीन पर राज्य के लोगों का हक है, जो उन्हें नहीं मिल रहा है। कहा कि प्रदेश वासियों को वनों पर हमारे पुश्तैनी हक-हकूक बहाल किए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड की सभी जातियों को ओबीसी में शामिल कर 27 फीसदी के आरक्षण के दायरे में लाए जाने की भी मांग की।

टिहरी के लोगों को निशुल्क मिले बिजली-पानी

कांग्रेस के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी बांध से पूरे प्रदेश को बिजली मिल रही है। साथ ही राज्य को आर्थिक लाभ मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने टिहरी के लोगों को निशुल्क बिजली, पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई।

विशिष्ट अतिथि आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी मुख्य चुनावी मुद्दा रहेगा। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को जनता का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियां 2022 में भाजपा का हार का मुख्य कारण बनेगी।

युवा सम्मेलन में शांति प्रसाद भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, जिला अध्यक्ष राकेश राणा, कुलदीप पंवार, पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, विजय गुनसोला, खुशीलाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, प्रवीण भंडारी, मोहित उनियाल, राजेश्वर बडोनी आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *